अमरनाथ यात्रा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा है जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित की जाती है। यह यात्रा हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार मानी जाती है और शिवभक्तों के लिए पवित्रतम और महत्त्वपूर्ण स्थलों में से एक है। अमरनाथ गुफा हिमालय में लगभग 3,888 मीटर (12,756 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह 5,000 वर्ष से अधिक पुराना माना जाता है और हिंदू धर्म में इसका बहुत धार्मिक महत्व है।
अमरनाथ यात्रा से जुडी़ कुछ बातें
अमरनाथ को तीर्थो का तीर्थ कहा जाता हैं क्योकि इसी जगह पर भगवान् शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था.
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि पवित्र गुफ़ा में बर्फ की प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण होता हैं, इसे हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं.
लाखो भक्त (आषाढ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक) सावन के महीने में प्रकृति निर्मित शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं.
गुफ़ा की परिधि लगभग 150 फुट हैं और इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदे टपकती हैं और ऐसा एक जगह है जहाँ पर बर्फ़ पानी टपकने से लगभग 10 फुट लम्बा शिवलिंग बनता हैं.
सबसे ज्यादा आश्यर्चजनक यह बात हैं कि शिवलिंग ठोस बर्फ़ का बनता हैं जबकि गुफ़ा में कच्ची बर्फ़ ही होती हैं जोकि हाथ में लेते ही भुरभुरा हो जाता हैं.
लोग ऐसा कहते हैं कि शिवलिंग का आकर चंद्रमा के आकार के साथ घटता-बढ़ता रहता हैं. श्रावण पूर्णिमा को शिवलिंग अपने पूरे आकार में आ जाता हैं और अमावस्या तक धीरे-धीरे छोटा हो जाता हैं.
ऐसा माना जाता हैं कि अमरनाथ की खोज सबसे पहले “भृगु मुनि” ने की थी. माना जाता हैं कि कश्मीर की घाटी पानी के नीचे डूबा हुआ था तब “कश्यप मुनि” ने कई नदियों और नालो के माध्यम से इसे सूखा दिया और जब पानी निकल गया तब “भृगु मुनि” सबसे पहले भगवान अमरनाथ के दर्शन किये थे.
शिव लिंग दर्शन को आये, श्रद्धालुओ को कबूतरों का जोड़ा दिखाई देता हैं जिस भक्त “अमर पंक्षी” बताते हैं. ऐसा माना जाता हैं कि वे भी अमरकथा सुनकर अमर हुए थे. जिस शिव भक्त को यह जोड़ा दिखाई देता हैं, वह खुद को बड़ा ही सौभाग्यशाली मानता हैं.
“अमरनाथ मंदिर बोर्ड” अमरनाथ यात्रा की सारी ज़िम्मेदारी लेता हैं और यात्रियों की सारी सुख- सुविधा का ध्यान रखता हैं.
ऐसा माना जाता हैं कि अमरनाथ गुफ़ा लगभग पाँच हज़ार साल पुराना हैं.
यात्रा से जुड़ी कुछ समस्या या रजिस्ट्री सन् बुकिंग के लिए अमरनाथ की इस वेबसाइट पर जाये, https://jksasb.nic.in/#
ऐसी और जानकारी के लिए हमारे पेज को फोलो करे धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ